एल्विश मामले से जुड़े दो और गिरफ्तार, एक खास दोस्त तो दूसरा सपेरों का जानकार

नोएडा, 20 मार्च . यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में पुलिस ने और कुछ लोगों पर शिकंजा कस दिया है. इस मामले में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनका कनेक्शन एल्विश यादव के साथ बताया जा रहा है.

ईश्वर और विनय नाम के दो लोगों को नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में फिलहाल कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और कई बड़े लोगों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया भी जा सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद एल्विश यादव के ग्रुप और साथियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में मंगलवार देर रात ईश्वर और विनय को नोएडा पुलिस ने कोतवाली सेक्टर 20 में पूछताछ के लिए बुलाया था. देर रात तक उनसे पूछताछ भी चली.

इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने आधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी करते हुए इन्हें कोर्ट में पेश करने की बात कही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान लगातार ईश्वर नाम का जिक्र आ रहा था और सीडीआर में भी ईश्वर से बातचीत की बात सामने आई थी.

बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने का एक बड़ा नेक्सस है. इसमें ईश्वर या अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है.

डीपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में ईश्वर और विनय दो लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इन दोनों की तलाश पुलिस कर रही थी.

उन्होंने बताया कि अभी इस मामले की विवेचना लगातार जारी है. कई और लोगों को नोटिस देकर जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट के स्टाफ अफसर शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ईश्वर का टेंट का काम है और राहुल सपेरा से उसकी लगातार बात होती रहती थी. कई आयोजनों में वह सांपों को बुलाया करता था.

वहीं दूसरा आरोपी विनय एल्विश का खास दोस्त है और उसकी दोस्ती ईश्वर के साथ थी.

विनय का इस्तेमाल कर एल्विश अपने पार्टियों में सपेरों को बुलवाया करता था.

इसके साथ-साथ एल्विश मामले में उसकी जमानत के लिए ही याचिका लगाने में उसके वकीलों को दिक्कत आएगी. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी सूरजपुर कोर्ट में हड़ताल है जिसके चलते अब चौथी रात भी उसे जेल में काटनी पड़ेगी.

पीकेटी/