बरेली, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. Wednesday को सीबीगंज थाना Police की टीम ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इद्रिश और इकबाल बताए गए हैं.
Police अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. Police ने बताया कि इद्रिश पर कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इकबाल पर 17 मामले पहले से ही चल रहे हैं.
एनकाउंटर के बाद Police ने आरोपियों के पास से वह Governmentी बंदूक बरामद की है, जिसे Police से छीना गया था. इसके अलावा दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी उनके पास से मिले हैं. Police का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे 26 सितंबर को हुए दंगे में शामिल थे.
Police की जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों को इस घटना में शामिल कराने वाला शख्स नदीम खान था. Police ने बताया कि नदीम खान की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. अब गठित एसआईटी पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
Police अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान या प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. यदि ऐसी कोई शिकायत सामने आती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि असली दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि 26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज इलाके में दंगा भड़क गया था. इससे पहले Tuesday को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी मोहसिन रजा के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई थी. मोहसिन रजा ने इस कार्रवाई को पूरी तरह Political साजिश करार दिया था.
उन्होंने कहा था, “मेरा तौकीर रजा से कोई वास्ता नहीं है, न था. मैं 2005 में इत्तेहाद छोड़ चुका हूं. ये सब आंवला के भाजपा के जिला अध्यक्ष के कहने पर हो रहा है. इससे पहले भी ये मेरे खिलाफ फर्जी First Information Report दर्ज करा चुके हैं. मेरे भाई पर भी इसी के तहत एक First Information Report दर्ज की गई है. जो कुछ भी अभी हो रहा है, वह सब उन्हीं के कहने पर हो रहा है.”
–
वीकेयू/एएस