नोएडा, 20 फरवरी . नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. 19-20 फरवरी की रात पुलिस की टीम डीएलएफ तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने की बजाय भागने लगे.
पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 18 के पास मल्टीलेवल पार्किंग के पास झाड़ियों में पहुंचते ही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घायल बदमाशों की पहचान शहजाद उर्फ शाहिद (27) और शाकिर अहमद (38) के रूप में हुई है. शहजाद उत्तराखंड में रामनगर थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतपुर तड़ियाल का रहने वाला है, जबकि शाकिर बागपत जिले में थाना दोघट क्षेत्र के गांव दाह का निवासी है.
पुलिस ने इनके कब्जे से एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, दो सफेद धातु के सिक्के, 315 बोर के दो तमंचे, 315 बोर का एक खाली कारतूस, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है.
पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस दोनों की आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी. दोनों ने नोएडा और आसपास के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ये वारदातों को अंजाम देने के बाद कुछ दिनों के लिए छिप जाते थे और फिर बाहर आकर दूसरी वारदातों को अंजाम देते थे.
–
पीकेटी/एफजेड