नोएडा, 22 फरवरी नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें गोली लगने से घायल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन पर लूटपाट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी की देर रात थाना सेक्टर 63 पुलिस एफएनजी गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से बाइक सवार दो लडके आते दिखाई दिये. पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर बाइक सवार एफएनजी सर्विस रोड की तरफ भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया. अपने आप को घिरता देख आराेेपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश केतन और शुभम गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, 3 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस, एक पल्सर बाइक व छिनैती व चोरी के 10 मोबाइल तथा 27 हजार रूपये बरामद हुए.
केतन के विरूद्ध लूट,चोरी, हत्या का प्रयास आदि के लगभग 21 मामले दर्ज हैं. वहीं शुभम के विरूद्ध लूट/चोरी आदि के लगभग 9 मामले दर्ज हैं.
–
पीकेटी/