राह चलते फोन की झपटमारी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 23 अक्टूबर . नोएडा पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर जांच की. इसके बाद दोनों बदमाशों को भूड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान मोनू और बादल के रूप में हुई है.

दोनों ही थाना फेज-2 के इलाहाबास निवासी हैं. इनके पास से 4 मोबाइल बरामद किए गए. 22 अक्टूबर को पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि 19 अक्टूबर को वो फेज-2 स्थित सुब्रोज कंपनी के पास से रात करीब 9.45 बजे ड्यूटी करने जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आए मोबाइल झपटकर फरार हो गए.

पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे और तलाश शुरू की. मुखबिर और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया.

इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इनसे बरामद किए गए मोबाइल भी अलग-अलग स्थानों से छीने गए थे. आरोपी चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों पर बेच देते थे. इन पैसों से मौज-मस्ती करते थे.

पीकेटी/एबीएम

Check Also

दिल्ली में 54 जघन्य मामलों में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 8 दिसंबर . दिल्ली पुलिस ने एक 37 वर्षीय अपराधी को गिरफ्तार किया …