Thursday , 28 September 2023

तेलंगाना में टायर ठीक कर रहे दो लोगों की कुचलकर मौत

हैदराबाद, 27 अगस्त . तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल जिले में बीचुपल्ली के पास रविवार को एक कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कर्नाटक के हसन जिले के रहने वाले मुत्तु राजू और समतु के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि राजू और समतू टाटा ऐस वाहन के फ्लैट टायर को बदल रहे थे, तभी पीछे से आई एक कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और केस दर्ज कर लिया है.

Check Also

कर्नाटक : सड़क दुर्घटना में एक्सेंचर, इंफोसिस में काम करने वाले चार तकनीकी विशेषज्ञों की मौत

मांड्या, (कर्नाटक) 27 सितंबर . एक्सेंचर और इंफोसिस में काम करने वाले चार तकनीकी विशेषज्ञों …