तुर्की: कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के दो सदस्यों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

अंकारा, 17 सितंबर . तुर्की के सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के दो वरिष्ठ सदस्यों को मार गिराया. तुर्की के एक कैबिनेट मंत्री ने मंगलवार को जानकारी दी कि दोनों पीकेके सदस्य पुलिस और जेंडरमेरी फोर्स के संयुक्त अभियान में मारे गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘हेबुन पीरो अमेद’ कोड नाम वाले जिराव तास और ‘बोटन’ कोड नाम वाले फेहमी बास्कुर्ट को दियारबाकिर प्रांत के लिस जिले के ग्रामीण इलाकों में चलाए गए अभियानों में मार गिराया गया. हालांकि, अभियान का समय नहीं बताया गया.

मंत्री ने बताया कि आंतरिक मंत्रालय की कलर-कोडिड लिस्ट में तास रेड कैटेगरी में था, जबकि बास्कुर्ट ग्रे श्रेणी में था.

येर्लिकाया ने कहा कि पीकेके सदस्यों ने कथित तौर पर छह हमलों में भाग लिया था. इनमें तीन सुरक्षा अधिकारी और पांच नागरिक मारे गए थे.

तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ रखा है.

एमके/जीकेटी