लातेहार/गिरिडीह, 28 जनवरी . झारखंड में नक्सलियों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. लातेहार जिले की पुलिस ने जहां दो लाख के इनामी उग्रवादी जितेंद्र सिंह को दबोचा है, वहीं गिरिडीह जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के लिए काम करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.
लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जितेंद्र सिंह प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का एरिया कमांडर है. वह कम से कम 12 आपराधिक मामलों में वांटेड था और उसके ऊपर पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वह लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सेमरीताड़ गांव का रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जितेंद्र सिंह के साथ एक हथियारबंद दस्ता इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की, जिसने एक ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक और चार गोलियां भी बरामद की.
गिरिडीह में सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने भाकपा माओवादी संगठन के लिए काम करने वाले जमुआ थाना इलाके के गनियाडीह गांव निवासी तालेश्वर हंसदा उर्फ सेरमा और उसकी पत्नी मालती मुर्मू उर्फ गुडी उर्फ गुड़िया को गिरफ्तार किया.
एएसपी अभियान सुरजीत कुमार और एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि एसपी कुमार विमल को सूचना मिली थी कि यह दंपति मधुबन थाना इलाके के टेसाफुली जंगल के पहाड़ी इलाके में नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं से मिलने जा रहे हैं. इस पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और दोनों को जंगली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
–
एसएनसी/एबीएम