अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी, दो की मौत

वाशिंगटन, 23 जनवरी . अमेरिकी राज्य टेनेसी के नैशविले में एक स्कूल में गोलीबारी हुई है. फायरिंग में हमलावर छात्र समते दो की मौत हो गई.

मेट्रो नैशविले पुलिस विभाग ने कहा है कि बुधवार को सुबह 11:09 बजे गोलीबारी की पहली कॉल 911 आपातकालीन नंबर पर आई थी. पुलिस ने कहा कि शूटर ने एक छात्र की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इस हादसे में एक अन्य छात्र को हल्की चोट आई है.

पुलिस ने मृतक की पहचान 16 वर्षीय जोसेलिन कोरिया एस्केलेंटे और शूटर की पहचान 17 वर्षीय सोलोमन हेंडरसन के रूप में की है.

स्कूल डिस्ट्रिक्ट (मेट्रो स्कूल) ने एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, ” एंटिओक हाई स्कूल की इमारत के अंदर गोलीबारी हुई जिसकी वजह से स्कूल को बंद कर दिया गया है. मेट्रो पुलिस मौके पर है. गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्ति से अब कोई खतरा नहीं है. हम छात्रों को ऑडिटोरियम में एकत्रित करेंगे.”

बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना लगभग दो साल पहले हुई वारदात की याद दिला दी. तब एक स्कूल में हुई गोलीबारी में नौ वर्षीय तीन छात्रों और तीन वयस्क कर्मचारियों की मौत हो गई थी. शूटर को भी पुलिस ने मार गिराया था.

बुधवार की वारदात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहली गोलीबारी की घटना है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति और उनकी टीम नैशविले से आने वाली खबरों पर नजर रख रही है.”

“जैसे-जैसे विवरण सामने आ रहे हैं, व्हाइट हाउस इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है.”

एजुकेशन वीक द्वारा बनाए गए ट्रैकर के अनुसार, 2024 में स्कूलों में 39 गोलीबारी हुई.

इस तरह की सबसे विनाशकारी गोलीबारी 2012 में कनेक्टिकट स्कूल में हुई थी, जिसमें 20 प्राथमिक स्कूल के छात्रों और छह वयस्कों की जान चली गई थी.

छह साल बाद एक शूटर ने फ्लोरिडा के एक स्कूल में गोलीबारी की, जिसमें 17 लोग मारे गए और 17 घायल हो गए.

कुल मिलाकर गन वायलेंस आर्काइव ने बताया कि 2024 में गन वायलेंस की भेंट 16,088 लोग चढ़ गए.

एकेएस/केआर