मोहाली इमारत हादसे में दो की मौत, पूरा होने वाला है रेस्क्यू ऑपरेशन

मोहाली, 22 दिसंबर . पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक इमारत गिर गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से दो लोगों को शव बरामद हुआ है. कार्यकारी डीसी विराज तिडके ने बताया क‍ि रेस्क्यू ऑपरेशन अब समाप्त होने वाला है.

मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरने वाले हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन अब समाप्ति के कगार पर पहुंचा है. कार्यकारी डीसी मोहाली विराज तिडके ने रविवार को को बताया कि शनिवार शाम 5 बजे से चल रहा ऑपरेशन अब समाप्ति‍ के कगार पर है.

उन्होंने बताया, “हादसे के बाद दो शव बरामद हुए हैं. इसमें एक अंबाला के युवक अभिषेक और दूसरी एक हिमाचल की महिला दृष्टि वर्मा का है. पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में पूरे क्षेत्र को सर्च कर ल‍िया गया है. जांच के बाद घटना के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.”

उल्लेखनीय है कि पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. एनडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, सेक्टर 77 में एक जिम की इमारत के बेसमेंट में खुदाई के कारण इमारत ढहने से मलबे में पांच लोग दब गए थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं, पड़ोस में रहने वाले सुखजिंदर सिंह ने बताया, ” शन‍िवार शाम 5 बजे के आसपास इमारत गिरी. तीन मंजिला इमारत के ऊपर एक छोटा सा पीजी भी बना था. इमारत में सबसे नीचे जिम चलता था.”

हादसे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख प्रकट किया था.

एससीएच/