हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कावंड़ियों की मौत

लखनऊ, 31 जुलाई . यूपी के बुलंदशहर जिले में दो कावंड़ियों की 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. आसपास के लोग भी इस घटना से दुखी हैं.

मृतक की पहचान गोपी पाल और ललित के रूप में हुई है. दोनों बुधवार को हरिद्वार से कांवड़ लेने जा रहे थे. दोनों कैंटर में लगे डीजे में बैठ गए. इस बीच, किसी काम से कैंटर को डहराकुटी के पास रोका गया. इस दौरान चालक ने कैंटर को बैक करने का प्रयास किया. दुर्भाग्यवश डीजे पर बैठे दोनों युवक 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कांवड़ियों की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दो कांवड़ियों की करंट की चपेट में मौत होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.

बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी का कहना है कि करंट की चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हुई है, दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद प्रशासन ने अपने स्तर पर अन्य कांवड़ियों के लिए तैयारियों के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं.

एसएचके/एबीएम