गोपालगंज, 18 अक्टूबर . बिहार के गोपालगंज जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अपराधियों ने पेशी के लिए लाए गए कैदी पर फायरिंग कर दी. इस घटना में कुख्यात अपराधी विशाल सिंह सहित दो लोग जख्मी हो गए. पुलिस का दावा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह की शुक्रवार को गोपालगंज न्यायालय में पेशी थी. बताया जाता है कि वह जैसे ही न्यायालय परिसर में पहुंचा, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में विशाल सिंह सहित दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया, “गोपालगंज न्यायालय परिसर में फायरिंग की घटना हुई है. कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारने की कोशिश की गई. इस घटना में विशाल सिंह सहित दो लोग घायल हुए हैं.”
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी है जबकि विशाल सिंह के कान में गोली लगी है. इस घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बताया जाता है कि विशाल सिंह पर सीवान और गोपालगंज के कई थानों में मामले दर्ज हैं.
इस घटना के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.
अदालत परिसर में हुई वारदात के बाद वकीलों में भारी आक्रोश है. कुख्यात विशाल सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन का रहनेवाला है. उस पर दो दर्जन से अधिक मर्डर, रंगदारी, लूट के मामले दर्ज हैं.
–
एमएनपी/एबीएम