सासाराम, 4 अगस्त . बिहार के रोहतास जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. संझौली थाना क्षेत्र में Monday को कार और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि काराकाट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित थार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर Monday सुबह संझौली थाना क्षेत्र के बैरी गांव के समीप बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया गया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी गोपाल कुमार और पवन कुमार, दोनों दोस्त, Monday की सुबह उपवास के लिए बाजार फल खरीदने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में बैरी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
बताया गया कि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. इधर, Sunday की शाम काराकाट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित थार ने सड़क के किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी और सड़क के किनारे जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. इस घटना में तीन से चार लोगों के घायल होने की भी खबर है. मृतक महिला की पहचान जमुआ निवासी बबीता देवी के रूप में हुई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एएस