उत्तर प्रदेश के बलिया में 700 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

बलिया, 22 जनवरी . उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम हेरोइन के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि थाना दुबहड़ पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा. दोनों बैरिया क्षेत्र के हैं. तलाशी में इनके पास से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पकड़े गए अनिल कुमार का संबंध झारखंड के तस्करों से है. वह पहले भी हेरोइन की तस्करी कर चुका है. उसका स्थानीय स्तर पर एक नेटवर्क था.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हेरोइन को तस्करी कर बलिया लाया जाता था और फिर पूर्वांचल के जिलों में भी सप्लाई की जाती थी. अभी कुछ दिन पहले भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसी लिंक पर पुलिस काम कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली.

उन्होंने बताया कि यह दोनों आरोपी पहले भी गंभीर अपराध में लिप्त रहे हैं. अनिल कुमार शाहजहांपुर में हत्या के मामले में जेल में बंद रहा है. यह उसी समय एक ड्रग्स तस्कर के संपर्क में आया. उसी समय से इस काम में लिप्त था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरा आरोपी मृत्युंजय तिवारी लोकल हैंडलर है. वह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है. उस पर अन्य मुकदमे भी हैं. दोनों कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

विकेटी/