नई दिल्ली . कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन के लिए पूरी दुनिया जुटी है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिल सकी है. यूनीसेसफ भी इसके लिए 350 पार्टनरों के साथ जद्दोजहद कर रहा है. वैक्सीन की तैयारी में जुटी यूनीसेफ के साथ दुनिया के कोने-कोने से पार्टनर हैं. इनमें बड़े एयरलाइनों, शिपिंग लाइन व लॉजिस्टिक्स एसोसिएशन सहित कुल 350 पार्टनरों के साथ काम कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, दुनिया भर में 5 करोड़ 90 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और इसके कारण 13 लाख 90 हजार संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. वहीं रूस में विकसित वैक्सीन स्पूतनिक 5 के दो डोज की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति व्यक्ति 20 डॉलर (Dollar) से कम होगी और रूसी के लोगों के लिए यह मुफ्त होगा. स्पूतनिक 5 वैक्सीन की सप्लाई भारत, ब्राजील, चीन, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में की जाएगी. भारत के विभिन्न राज्यों में संक्रमण फिर से बढ़ा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम चल रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वैक्सीन के बेहतर वितरण के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है.