Tuesday , 21 March 2023

नए श्रम कानून तथा औद्योगिक संबंध पर दो दिवसीय वर्कशॉप का प्रारंभ

उदयपुर (Udaipur). पेसिफिक स्कूल ऑफ लॉ, पेसिफिक यूनिवर्सिटी तथा इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, उदयपुर (Udaipur) चेप्टर द्वारा नए श्रम कानून तथा औद्योगिक संबंध विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रो सुभाष शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवम् प्रतिभागियों का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो हेमंत कोठरी, डीन पोस्टग्रेजुएट स्टडीज, पाहेर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया. प्रो के के दवे, प्रेसिडेंट पाहेर यूनिवर्सिटी ने वर्कशॉप का महत्व बताते हुए अपने अनुभव साझा किए. वर्कशॉप के मुख्य वक्ता आदित्य अरोड़ा(जयपुर Jaipur (jaipur) नेशनल यूनिवर्सिटी) तथा प्रदीप पालीवाल, (एडवोकेट, उदयपुर (Udaipur)) द्वारा श्रम विधियों का परिचय देते हुए विभिन्न पक्षों पर प्रतिभागियों से चर्चा की गई. कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया. कार्यक्रम में प्रो दिपिन माथुर, प्रणय जानी, डॉ पुष्पा मेहदू, डॉ रत्ना सिसोदिया उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र सिंह भाटी द्वारा किया गया.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …