मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

इंफाल, 27 अप्रैल . मणिपुर के विष्णुपुर जिले में शनिवार तड़के कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के एक शिविर पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आशंका है कि कुकी समुदाय के उग्रवादियों ​​​​​ने देर रात मैतेई बहुल गांव नारानसेना की ओर फायरिंग की और बम भी फेंके. एक बम नारानसेना 128-बटालियन सीआरपीएफ की चौकी के अंदर फट गया, जिसमें चार जवान घायल हो गए.

दो घायल सब इंस्पेक्टर एन सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी ने दम तोड़ दिया. जबकि इंस्पेक्टर जादव दास और कांस्टेबल आफताब हुसैन को छर्रे लगे हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाकों में भेजा गया है और हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

एफजेड/