मोबाइल टावर से उपकरण चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा, 28 अक्टूबर . नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से उपकरण और रेडियो रिसीवर यूनिट (आरआरयू) चुराने वाले गैंग के दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस गैंग के कई अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम से विनोद और कपिल को गिरफ्तार किया.

दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर पैसे कमाने के लिए मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावर से आरआरयू और अन्य कीमती उपकरणों को चोरी करता था. जिसे बेचकर रुपये कमाता था.

मोबाइल टावरों पर लगने वाला रेडियो रिसीवर यूनिट सिग्नल को कैच करके लोगों के बीच बातचीत को आसान बनाता है. अगर एक मोबाइल टावर पर लगे रेडियो रिसीवर यूनिट को हटा दिया जाए तो लोगों को कॉल ड्रॉप, फोन नॉट रीचेबल आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

रेडियो रिसीवर यूनिट की कीमत काफी ज्यादा होती है. शातिर गैंग उसे चुराकर कबाड़ी के जरिए सस्ते दामों में बेच देते हैं. बाद में यही रेडियो रिसीवर यूनिट कंपनी के पास दोबारा पहुंच जाता है और मोबाइल कंपनियों को फिर इन्हें लाखों रुपये में खरीदना पड़ता है.

पीकेटी/एबीएम