मुजफ्फरपुर, 7 मार्च . बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी की सीमा से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के शूटर बताए जाते हैं, जिनकी तलाश हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी.
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी के शाहनवाज साहिल और राजस्थान के सुनील कारोलिया के रूप में की गई है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस मुख्यालय से दोनों की गिरफ्तारी के लिए आग्रह किया था. गुप्त सूचना के अनुसार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को रून्नीसैदपुर टोल प्लाजा से पहले धर दबोचा.
एसएसपी ने बताया कि दोनों की तैयारी नेपाल भागने की थी. हरियाणा और राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचने वाले हैं और कागजी कारवाई पूरी कर दोनों को वापस ले जाएंगे. पुलिस के अनुसार दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में शामिल हैं.
–
एमएनपी/एबीएम