![]()
रांची, 7 नवंबर . रांची जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में कारोबारी से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले का Police ने खुलासा किया. इस मामले में Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और बम बनाने की सामग्री बरामद की है.
बसरी गांव के एक व्यवसायी ने ठाकुरगांव थाने में 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी.
शिकायत के बाद ठाकुरगांव थाने में First Information Report दर्ज की गई. वरीय Police अधीक्षक रांची और Police अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर Police उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम में ठाकुरगांव थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि दिलीप कुमार, पुअनि पंकज कुमार यादव, सअनि सुरेश कुमार दास और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर Police ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान जानकारी मिली कि रंगदारी की रकम लेने के लिए अपराधियों ने व्यवसायी को ठाकुरगांव-पिठौरिया रोड पर बुलाया है. Police ने घेराबंदी कर मौके से अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मोबाइल फोन और टीवीएस राइडर बाइक बरामद हुई. उसकी निशानदेही पर भाटबोड़ेया गांव के करबला मुहल्ले के पास जंगल से बम बनाने की सामग्री और अवशेष बरामद किए गए.
इसके बाद Police ने दूसरे आरोपी मोजीब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया. Police का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/डीकेपी