इंफाल, 13 जून . Ahmedabad एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया विमान में मणिपुर की दो केबिन क्रू मेंबर शामिल थीं. दोनों की इस हादसे में मौत हो गई. उनकी पहचान 20 वर्षीय कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा और 26 वर्षीय लमनुंथेम सिंगसन के रूप में की गई. मणिपुर के पूर्व Chief Minister एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट करते हुए इन दोनों की मौत की पुष्टि की.
एन बीरेन सिंह ने पोस्ट में लिखा, “ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मणिपुर की दो युवा केबिन क्रू सदस्य, कोंगराबैलाटपम नगंथोई शर्मा और लैमनुनथेम सिंगसन, Ahmedabad में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थीं. दोनों बेहद जीवंत और समर्पित थीं. उनका अचानक चले जाना उनके परिवारों, दोस्तों और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय दर्द से उबरने की शक्ति मिले.”
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और पूर्व Chief Minister बीरेन सिंह ने विमान दुर्घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया. राजभवन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, “मणिपुर के राज्यपाल ने Ahmedabad से लंदन की उड़ान के दौरान हुई विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.”
कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा मणिपुर के थौबाल जिले से थीं और मैतेई समुदाय से संबंध रखती थीं, जबकि थाडौ जनजाति से संबंध रखने वाली लैमनुनथेम सिंगसन कांगपोकपी जिले से थीं.
कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा के एक रिश्तेदार ने इंफाल में कहा कि विमान दुर्घटना के बारे में सुनने के बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन कोई भी कॉल रिसीव नहीं हुई. उन्होंने कहा, “उनका मोबाइल फोन चालू था और लगातार घंटी बज रही थी. उड़ान भरने से पहले उनका आखिरी संदेश था कि मैं लंदन जा रही हूं. कुछ ही मिनटों में हम उड़ान भरेंगे. हो सकता है कि उसके बाद हम बात न कर पाएं.”
परिवार ने बताया कि नगंथोई शर्मा को एयर इंडिया ने तीन साल पहले इंफाल में हुए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव के दौरान चुना था, जब वह स्नातक की पढ़ाई कर रही थीं. चयन के बाद उन्हें Mumbai में तैनात किया गया था.
–
डीसीएच/केआर