गाजियाबाद, 7 जनवरी . गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध हथियार और गोवंश के अवशेष बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक थाना मसूरी पुलिस ने दो गोकश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 तमंचा, 1 खोखा और 1 जिंदा कारतूस, 1 छुरा, 1 बांक तथा गोवंश के अवशेष बरामद किए है.
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया है कि गाजियाबाद के थाना मसूरी में 4 जनवरी को एक गाय चोरी होने की सूचना दर्ज कराई गई थी और उस गाय के कुछ अवशेष पास के ही जंगल में बरामद हुए थे. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था. 7 जनवरी को आरोपी फैजान निवासी ग्राम नाहल और इस्तिकार को पुलिस हिरासत में लिया गया था और उनसे पूछताछ की जा रही थी.
एसीपी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में इन दोनों बदमाशों ने बताया कि यह घटना में शामिल औजारों को जंगल से बरामद कर सकते हैं. पुलिस इनपर भरोसा करते हुए इन्हें लेकर जंगल की तरफ चली गई. जंगल में पहुंचते ही एक बाउंड्री वॉल के पास इन्होंने पहले से छुपा कर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए.
पुलिस को उनके पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ-साथ गोवंश के कुछ अवशेष भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है और उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
–
पीकेटी/एएस