कोटा में स्कूल वैन और एसयूवी की टक्कर में दो बच्चों की मौत, 10 से अधिक घायल

कोटा, 1 नवंबर . Rajasthan के कोटा जिले में Saturday सुबह स्कूल वैन और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हो गए. Police ने यह जानकारी दी.

Police और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इटावा थाना क्षेत्र में 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास यह दुर्घटना तब हुई, जब स्कूल वैन का एक टायर अचानक फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा. वैन विपरीत लेन में जा घुसी और सामने से आ रही एक एसयूवी से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और एसयूवी सड़क से लगभग 20 फीट दूर जा गिरी. वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्कूल बैग व किताबें सड़क किनारे बिखर गईं. तेज टक्कर और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

कई ग्रामीणों ने वैन के शीशे तोड़कर उसमें फंसे बच्चों और यात्रियों को बाहर निकाला. कुछ ही देर बाद Police और आपातकालीन टीमें पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों और वयस्कों को इटावा उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां पहुंचने पर दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों के सिर में फ्रैक्चर और चोटें आईं हैं और बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मृतक बच्चे इटावा के एक निजी स्कूल के छात्र थे. दुर्घटनास्थल पर मुड़ी हुई धातु और टूटे हुए शीशे के निशान थे, जो टक्कर की तीव्रता को दर्शाते हैं.

घटनास्थल पर मौजूद एक Police अधिकारी ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि टायर फटने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सीधी टक्कर हुई.”

जैसे ही इस हादसे की खबर फैली, छात्रों के परिजन अस्पताल में जमा हो गए, जहां शोक और मातम का माहौल छा गया.

Police ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने क्षेत्र में स्कूली परिवहन के लिए सड़क सुरक्षा और वाहन रखरखाव मानकों को लेकर आक्रोश और चिंताएं बढ़ा दी हैं. Police दोनों वाहनों के कागजों की जांच कर रही है.

Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “संसदीय क्षेत्र कोटा के इटावा में स्कूल वैन हादसे में मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है. पीड़ा की इस घड़ी में परिजनों के साथ खड़ा हूं. अस्पताल प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन को परिजनों की हर संभव मदद के लिए कहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

एसएके/एएस