शिमला, 6 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi जल्द Himachal Pradesh के आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर सकते हैं. उनके संभावित दौरे से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की दो टीमें चंबा और कुल्लू में हुए नुकसान का आकलन करने Sunday को पहुंचेंगी. इन जिलों में लगातार बारिश के कारण भारी तबाही मची. चपेट में आए कई लोगों की मौत भी हुई और बुनियादी ढांचे तथा कृषि को व्यापक नुकसान पहुंचा है. Saturday को आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की.
एक टीम पठानकोट से चंबा और दूसरी चंडीगढ़ से कुल्लू जाएगी. State government के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि दोनों टीमें 10 सितंबर तक दौरे पर रहेंगी और नुकसान का आकलन कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेंगी.
State government ने 3,959 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. अब तक, मानसून के दौरान बारिश जारी है और राज्य के सभी 12 जिलों में नुकसान का आंकड़ा बढ़ रहा है.
मणिमहेश यात्रा में फंसे तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए भारतीय वायु सेना को बचाव अभियान में तैनात किया गया था.
एक अधिकारी ने कहा, “खराब मौसम के कारण Prime Minister मोदी का दौरा फिलहाल निर्धारित नहीं है. अगले हफ्ते मौसम साफ होने पर, Prime Minister मोदी कुल्लू और चंबा का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले हफ्ते खराब मौसम के कारण Prime Minister कार्यालय का Himachal Pradesh दौरा निर्धारित नहीं हो सका था.”
राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग कर रही है.
जून में मंडी जिले के सेराज विधानसभा क्षेत्र में 31 लोगों की मौत हो गई और सभी जगहों से सड़क संपर्क टूट गया था. उसके बाद कुल्लू, कांगड़ा, मंडी और अब चंबा जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने बताया कि 1,087 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 2,838 बिजली आपूर्ति लाइनें और 509 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं.
विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने घोर आपदा की स्थिति को देखते हुए हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा प्रभावित राज्य घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया था.
2023 में, Himachal Pradesh को प्राकृतिक आपदाओं के कारण 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. 2024 में भी, शिमला और कुल्लू जिले प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल चुके हैं.
–
केआर/