रांची, 28 मार्च . खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित रिमिक्स फॉल में डूबने से रांची निवासी दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इनकी पहचान रांची के कोकर निवासी शुभम कुमार यादव और राजकुमार यादव के रूप में हुई है.
शुक्रवार को आठ युवक रांची से चार पहिया वाहन पर सवार होकर घूमने के लिए रिमिक्स फॉल पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे सभी युवक झरने के पास नहा रहे थे, जहां कांची नदी चट्टानों के नीचे से होकर गुजरती है. इस दौरान शुभम और राज नदी के तेज बहाव में बहकर गहरे पानी में चले गए. अन्य युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद राज कुमार यादव को बाहर निकाला गया और उसे बुंडू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, शुभम यादव का शव चट्टानों के बीच फंस गया था, जिसे निकालने में ग्रामीणों को साढ़े तीन घंटे लगे. हादसे की सूचना मिलते ही दोनों भाइयों के परिजन मौके पर पहुंचे. उनके घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विद्यार्थी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चार दिन पहले खूंटी जिले के रेमता डैम में भी इसी तरह का हादसा हुआ था. रांची से डैम घूमने पहुंचे कुछ युवक जब डैम में नहाने उतरे, तो उनमें से एक सचिन डांग गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया. सचिन रांची के अलकापुरी मुहल्ले का निवासी था.
दो माह पहले रांची के तिरू फॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवकों अंकुर कुमार, आशीष कुमार और दीपक गिरि की मौत डूबने से हो गई थी. रांची और आसपास के इलाकों में कई डैम और फॉल हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर लोगों को खतरे से बचाव के लिए उचित व्यवस्था नहीं है.
–
एसएनसी/