![]()
डीग, 2 नवंबर . Rajasthan में डीग जिले के कैथवाड़ा में Sunday रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. डीग मार्ग पर दो बाइकों में हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार माजिल अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कैथवाड़ा-डीग मार्ग पर मेला देखने जा रहा था. दूसरी तरफ राहुल अपने फर्नीचर का काम निपटाकर कैथवाड़ा की तरफ आ रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही माजिल निवासी गांव घघबाड़ी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत Police कंट्रोल रूम को सूचना दी. Police ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया. इसके साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा इतना भयंकर था कि दोनों बाइकों की टक्कर से तेज धमाका हुआ और दोनों बाइकों पर बैठे चारों लोग कई फीट उछलकर दूर जा गिरे.
इससे पहले Rajasthan के जोधपुर में हुए एक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. जोधपुर जिले के फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई थी.
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल और मारे गए लोग सभी श्रद्धालु थे, जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे. देर रात जब उनकी टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
–
एमएस/वीसी