गया, 19 फरवरी . बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश सहित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी डोभी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें डोभी थाना प्रभारी, डोभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
पुलिस की विशेष टीम चतरा मोड़ के पास बुधनी बाजार स्थित एक घर में छापामारी करने पहुंची तो अपराधी दीवार कूदकर भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया. भाग रहे अपराधियों में से एक अन्य धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भाग रहे अपराधकर्मी धर्मेंद्र कुमार के दोनों पैरों में गोली लग गई.
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि घायल धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया तथा पकड़े गए एक अन्य अपराधकर्मी की पहचान अमन पासवान के रूप में की गई है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, एक कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
–
एमएनपी/एबीएम