![]()
चंडीगढ़, 25 नवंबर . नशा और आतंक के खिलाफ अभियान चला रही पंजाब Police के हाथ Tuesday को बड़ी सफलता लगी है. पंजाब Police ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. Police ने यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की है.
पंजाब Police महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) फाजिल्का ने सीमा पार से हथियार तस्करी करने वाले एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से दो हथगोले, एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए.
शुरुआती जांच से पता चला है कि बरामद हथियार Pakistan से लाए गए थे और पंजाब में ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए थे. सीमा पार से तस्करी करने वाले मॉड्यूल और संगठित आपराधिक गिरोहों को निष्क्रिय करके एक सुरक्षित पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले Monday को पंजाब बॉर्डर पर अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दो संदिग्ध तस्करों को पकड़कर दो ड्रोन जब्त किए थे.
बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का के गांव टाहलीवाला के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान चक बजीदा के रहने वाले दो संदिग्धों को पकड़ा. उनके पास से Pakistanी तस्करों के कॉन्टैक्ट वाले दो मोबाइल मिले थे. बीएसएफ ने आरोपियों को पंजाब Police को सौंप दिया.
वहीं, बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बीएसएफ और पंजाब Police के एक जॉइंट ऑपरेशन में तरनतारन के गांव पल्लोपाटी के पास खेत से एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया. एक और खुफिया सूचना पर बीएसएफ जवानों ने पंजाब Police के साथ मिलकर तरनतारन के गांव मरीखंबोके के पास एक खेत से एक डीजेआई एयर 3एस ड्रोन बरामद किया.
एक दिन पहले पंजाब के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीएसएफ ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद की है. इन दोनों कार्रवाइयों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सीमा की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ की निगरानी कितनी मजबूत है.
–
एमएस/वीसी