बुलंदशहर, 24 मार्च . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आपसी रंजिश के चलते एक महिला ने रिश्तेदार के बेटे की हत्या कर दी थी. इस घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार (21 मार्च) को सुबह थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में एक लड़के पर फायरिंग हुई थी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी. लड़के के पिता दिनेश और मामा का आपस में झगड़ा चल रहा है. इस संबंध में साल 2024 में एक मुकदमा दिनेश के परिवार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था. इसमें वर्तमान में पांच लोग तिहाड़ जेल में निरुद्ध हैं. इसी मामले को लेकर एक लड़की सोनिया, जो कि दिनेश के मामा की लड़की है, वह और उसके दो साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और निखिल पर फायरिंग की, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.
उन्होंने कहा कि इस घटना में सोनिया के परिवार वाले मिले हुए थे. सोनिया और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से घटना में प्रयोग हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एक अवैध असलहा इनके पास से बरामद हुआ है. सोनिया का कोई और भी साथी है, जिसने घटना में उनकी मदद की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है. अन्य साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि घटना के वक्त लड़की और उसके साथी बदल-बदल कर बाइक चला रहे थे.
यह बुलंदशहर कोतवाली जहांगीराबाद के गांव में हुई हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. छात्र की हत्या की मुख्य आरोपी सोनिया के साथ उसका भाई राहुल भी शामिल है. एक और साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि हत्या का यह तीसरा प्रयास था. दो बार सोनिया ने हत्या की रणनीति बनाई, लेकिन असफल रही.
–
विकेटी/एबीएम