उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

बुलंदशहर, 17 मार्च . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में होली खेलने के बाद ट्यूबवेल पर नहाने गई किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अनूप शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि थाना अहार में एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उसकी पुत्री के साथ अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. चार लोगों को नामजद किया गया है. इस सूचना पर तुरंत अभियोग पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद टीम गठित कर पीड़िता को बरामद किया गया है. दो लोगों की तलाश जारी है.

पकड़े गए दो लोगों से पूछताछ हो रही है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.

परिजनों के अनुसार, थाना अहार क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा सात की छात्रा शुक्रवार को घर पर होली खेलने के बाद दोपहर में गांव के समीप ट्यूबवेल पर नहाने चली गई. इसी दौरान एक युवक ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. किशोरी की चीख सुनकर उधर से गुजर रहे पड़ोसी गांव के कुछ युवक वहां पहुंच गए. आरोपी युवक उन्हें देखकर वहां से भाग निकला. इसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसी गांव के और उसके दो साथियों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे.

विकेटी/एकेजे