बिहार के छपरा में हुई हिंसा के बाद शांति भंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

छपरा, 29 मई . बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद दो जातियों के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न करने और कानून-व्यवस्था में खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान संतोष कुमार उर्फ संतोष रेनू यादव और चंदन कुमार के रूप में हुई है. संतोष बैरम चक मसौढ़ी का रहने वाला है और चंदन छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैथवलिया का रहने वाला है. संतोष रेनू यादव के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

दरअसल, सारण संसदीय क्षेत्र के भिखारी चौक स्थित बूथ संख्या 318 और 319 पर राजद प्रत्याशी रोहिणी यादव के आने के बाद बवाल हुआ था. चुनाव के एक दिन बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग को गोली लगी थी. गोली लगने वाले तीन में से एक की मौत हो गई थी और दो लोगों का इलाज अभी जारी है.

इस घटना के बाद ये दोनों लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए समाज में शांति भंग करने और विद्वेष फैलाने का काम कर रहे थे. इन दोनों की इस हरकत के कारण जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.

सारण पुलिस साइबर सेल के माध्यम से निरंतर ऐसे सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी कड़ी में सारण साइबर थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

पीएसके/