Saturday , 23 September 2023

ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर में बेचने वाले दो गिरफ्तार, 15 लाख कीमत का 30 किलो गांजा जब्त

गजियाबाद, 28 अगस्त . गजियाबाद पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी कर एनसीआर में लाकर बेचने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनसे करीब 30 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसे मार्केट में करीब 50 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत से बेचा जाता था. 

बड़ी बात है कि ये लोग गांजे को ओडिशा में 2500 रुपए प्रति किलो से खरीदते थे. फिर प्राइवेट कार के जरिए गांजे को एनसीआर लाते थे. अक्सर तस्करी के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे किसी को शक ना हो सके.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना लोनी पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 30 किलो 620 ग्राम गांजा और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई है. गांजे की कीमत 15 लाख रुपये बताई जाती है. आरोपियों की शिनाख्त आबिद और नौशाद के रूप में हुई है.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वो ओडिशा के मुन्नीगुडा से गांजा खरीदकर लाते थे और जाफराबाद दिल्ली क्षेत्र में बेचते थे. आरोपी आबिद बागपत और नौशाद गाजियाबाद का रहने वाला है.

पीकेटी

Check Also

झारखंड के चाईबासा में मंगेतर के दोस्तों ने किया युवती का गैंगरेप, पांच गिरफ्तार

रांची, 22 सितंबर . झारखंड के चाईबासा में एक युवती के साथ उसके मंगेतर के …