ग्रेटर नोएडा : फर्जी दस्तावेजों पर जमानत कराने वाले दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 3 मई . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए अदालत में जमानत कराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संजय और अमित कुमार हैं.

इन दोनों को सूरजपुर स्थित मध्यस्थता न्यायालय से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले से ही इस मामले में वांछित थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त संजय और अमित एक सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करके शातिर अपराधियों को जमानत दिलवाते थे.

पुलिस ने बताया कि दोनों ने थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा में एनडीपीएस एक्ट और विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में पकड़े गए आरोपी डेनियल की जमानत भी फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कराई थी.

इस मामले में अमित कुमार ने राकेश नामक व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए थे. जब न्यायालय द्वारा इस जमानत की गहन जांच कराई गई, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

अदालत के आदेश पर अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय प्रथम, गौतमबुद्धनगर के न्यायिक लिपिक द्वारा थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजय, निवासी दलाल पट्टी ग्राम सदरपुर, थाना बापूधाम, जनपद गाजियाबाद और अमित कुमार, निवासी भूपेंद्रपुरी कॉलोनी, गली नंबर 4, मोदीनगर, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है.

पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं और इससे पहले यह किन-किन मामलों में आरोपियों को छुड़ा चुके हैं.

पीकेटी/एबीएम