इंदौर, 6 फरवरी . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बाणगंगा थाने के पुलिसकर्मी से मारपीट कर वायरलेस सेट छीनने के चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक जेल प्रहरी है. अन्य दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बाणगंगा थाने के पुलिसकर्मी टी इक्का से चार लोगों ने मारपीट की थी और वायरलेस सेट छीनने के साथ पुलिस जवान को चार पहिया वाहन में बैठाकर ले जाने की कोशिश की थी. बाद में इन आरोपियों का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
अतिरिक्त डीसीपी राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि चार लोगों ने बाणगंगा थाने के पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया था. इन चारों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस जवान के साथ अभद्रता करने के चार में से दो आरोपियों विकास डाबी और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास अलिराजपुर में जेल प्रहरी है. वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. इसके साथ ही उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया है, जिसका आरोपियों ने उपयोग किया था.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की हालत में थे. उनके वाहन से कुछ सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जवान के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पुलिस जवान से मारपीट कर रहे हैं और अपशब्द भी बोल रहे हैं.
–
एसएनपी/