New Delhi, 1 सितंबर . दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के साउथ कैंपस थाना पुलिस ने बाबा बालक नाथ मंदिर से दानपात्र चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान राजा कुमार (22) और कन्हैया केशरी (25) के रूप में हुई. दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की गई 5 हजार रुपए नकदी और टूटा हुआ दानपात्र बरामद किया.
शिकायतकर्ता सत्य निकेतन के महासचिव आर ठाकुर ने 28 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त की रात करीब 2 बजे से 2:58 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी लगभग 12 से ₹15 हजार तक की राशि चुराकर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर थाना साउथ कैंपस में ई-First Information Report संख्या 80080512/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ/साउथ कैंपस रविंद्र वर्मा के नेतृत्व और एसीपी वसंत विहार की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में एचसी आशीष, एचसी शेर सिंह, कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल मंजीत शामिल थे. टीम ने मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और तकनीकी निगरानी व स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को सत्य निकेतन क्षेत्र से दबोच लिया.
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी के 5 हजार रुपए और टूटा हुआ दानपात्र बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और यह भी बताया कि वे पहले बिहार में दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में शामिल रह चुके हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हाल ही में बहादुरगढ़, Haryana में रह रहे थे और वहां से दिल्ली आते-जाते थे. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.
–
पीएसके