टप्पेबाज गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, एक महिला फरार

गाजियाबाद, 17 मार्च . गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख रुपये नकद, सोने की एक अंगूठी और एक जोड़ी सोने के टॉप्स बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ताहिरपुर कट, डीएलएफ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान मोहम्‍मद कलाम (43), निवासी सीलमपुर, दिल्ली, और इमरान उर्फ अबुल हसन (30), निवासी सीमापुरी, दिल्ली, के रूप में हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब दो महीने पहले 80 फुटा रोड, शालीमार गार्डन के पास एक महिला को बहला-फुसलाकर उसकी सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी टॉप्स और सोने की एक चेन ठग ली थी. इनमें से एक अंगूठी और चेन दिल्ली में राह चलते व्यक्ति को बेच दी गई थी, और उससे मिले पैसे मौज-मस्ती में खर्च कर दिए गए. शेष बची हुई एक अंगूठी और टॉप्स पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हैं.

इसके अलावा, आरोपियों ने 6-7 दिन पहले भोपुरा चौक, डीएलएफ के पास एक व्यक्ति को सऊदी रियाल देने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये ठगने की बात भी कबूल की. इस ठगी में तीसरी आरोपी रेशमा भी शामिल थी, जो 70,000 रुपये लेकर फरार हो गई. पकड़े गए आरोपियों में से मो. कलाम के पास से 1.10 लाख रुपये और इमरान उर्फ अबुल हसन के पास से 90,000 रुपये बरामद हुए.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने करीब 3-4 महीने पहले भी भारत माता चौक, शालीमार गार्डन के पास एक व्यक्ति से सऊदी रियाल देने के बहाने 2.24 लाख रुपये ठगे थे. दोनों ने यह रकम आपस में बांटकर खर्च कर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, फरार आरोपी रेशमा की तलाश भी जारी है.

पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रही ठगी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

पीकेटी/