पश्चिम बंगाल: गोल्ड स्मगलिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 1.23 करोड़ के सोने के बिस्किट बरामद

मुर्शिदाबाद, 1 सितंबर . पश्चिम बंगाल की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गोल्ड स्मगलिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक मछुआरा और दूसरा व्यापारी है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी.

पुलिस ने सोने के बिस्किट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. बाजार में सोने के बिस्किट की कीमत 1.23 करोड़ रुपए है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में भारत-बांग्लादेश रिवर बॉर्डर से एक मछुआरे को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1 किलो 166 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए.

मछुआरे का नाम शिवनाथ मंडल है. वह बांग्लादेश सीमा से नदी के जरिए सोना भारत ला रहा था. इस घटना में शामिल एक अन्य व्यापारी नागेन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस तस्करों के गिरोह तक पहुंचने की भी कोशिश करेगी.

इस संबंध में डोमकल उपखंड पुलिस अधिकारी आईपीएस शुभम बजाज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी मिलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचेगी. इस गिरोह के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों को Tuesday को अदालत में पेश किया जाएगा और 10 दिन की पुलिस हिरासत मांगी जाएगी.

डीकेपी/