बोरीवली: हाईकोर्ट के वकील का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बोरीवली, 28 सितंबर . Mumbai की बोरीवली Police ने हाईकोर्ट के वकील को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे वसूलने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ित का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीर अली हनीफ खान (21) और भूपेंद्र भगवान सिंह (25) के रूप में हुई है, जबकि उनका तीसरा साथी मनविंदर उर्फ मुन्ना अभी फरार है. Police ने समीर को खेरवाड़ी और भूपेंद्र को अंधेरी से पकड़ा.

Police अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 7 से 22 सितंबर के बीच हुई. बोरीवली पश्चिम के निवासी शिकायतकर्ता ने मसाज सर्विस की तलाश की, जिसके बाद उनका संपर्क समीर से हुआ. शुरुआती दो मुलाकातों के बाद तीसरी बार समीर के साथ भूपेंद्र और मनविंदर भी आए. मसाज के दौरान भूपेंद्र ने मोबाइल से चोरी-छिपे वकील का आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना लिया.

वीडियो बनाने के बाद तीनों ने वकील को इसे वायरल करने की धमकी दी और 50 हजार रुपए की मांग की. जब वकील ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. बदनामी और हिंसा के डर से पीड़ित ने समीर अली के गूगल पे अकाउंट पर तुरंत 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे.

कुछ दिन बाद आरोपियों ने फिर से वकील को फोन किया और इस बार 6 लाख रुपए की मांग की, लेकिन वकील ने देने से मना कर दिया. इसके बाद ये आरोपी वकील को लगातार धमकी भरे फोन करने लगे. आरोपियों के फोन से परेशान होकर वकील ने 23 सितंबर को बोरीवली Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत मिलते ही वरिष्ठ निरीक्षक मधुसूदन नाइक के नेतृत्व में Police टीम ने समीर और भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Police जांच में पता चला है कि आरोपी Mumbai के अमीर इलाकों में बुजुर्गों की देखभाल (केयरटेकर) का काम करते थे और मसाज उनका पार्ट-टाइम बिजनेस था. Police ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए, जिनमें कई अन्य लोगों के भी आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं. Police को आशंका है कि इन दोनों ने इसी तरह ब्लैकमेल कर कई लोगों से पैसे वसूले हैं.

Police ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई और भी इन आरोपियों का शिकार हुआ है तो वह आगे आकर शिकायत दर्ज कराए.

एसएके/डीकेपी