बीजिंग. चीन में डॉक्टरों ने एक साल के बच्चे के मस्तिष्क में पल रहे जुड़वां बच्चों का पता लगाया है. इन परजीवी बच्चों को ऑपरेशन के बाद मस्तिष्क से बाहर कर दिया गया है.
न्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक शंघाई में चिकित्सकों के पास पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि एक साल के बच्चे के सिर का साइज लगातार बढ़ रहा है. डॉक्टरों ने बच्चे के मस्तिष्क को स्कैन किया तो उसमें जुड़वां भ्रूण मिले. इसे मोनोकोरियोनिक डायनाओटिक कहते हैं. बाद में चिकित्सकों ने इन भ्रूणों को मस्तिष्क से बाहर कर दिया. गौरतलब है कि गर्भावस्था की पहली तिमाही के दौरान महिला के अंडे और पुरुष के शुक्राणुओं के ठीक से विभाजित नहीं होने के कारण इस तरह की परेशानियां आती हैं.