![]()
चेन्नई, 15 नवंबर . चुनाव आयोग देश के 12 राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करा रही है. इसी बीच, तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के नेता विजय ने एसआईआर को लेकर जनता में व्याप्त भ्रम पर चिंता जताई है.
विजय ने एसआईआर को लेकर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो जारी की. इसमें उन्होंने सख्त लहजे में लोगों से सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया. वीडियो में, विजय कहते हैं कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक मतदान का अधिकार है. उन्होंने खासतौर पर जेन-जेड मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि इस देश में एक नागरिक के रूप में रहने के लिए मतदान का अधिकार आवश्यक है. इसके बिना हमारा लोकतांत्रिक अस्तित्व अधूरा है. एसआईआर प्रक्रिया और मतदाता सूची में विशेष सुधारों को लेकर भ्रम की स्थिति के कारण कई लोग अपने मताधिकार से वंचित रह सकते हैं.
टीवीके नेता ने बताया कि मतदान केंद्र के अधिकारी हमें एक फॉर्म देंगे. हमें उसे भरना होगा. इसके बाद चुनाव आयोग मतदाता सूची प्रकाशित करेगा. अगर हमारा नाम उसमें होगा, तभी हम मतदान कर पाएंगे.
हालांकि, उन्होंने तमिलनाडु के सभी 6.36 करोड़ मतदाताओं को एक महीने के अंदर फॉर्म जारी करने की व्यावहारिकता पर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि क्या ये फॉर्म सभी को, खासकर रोजाना काम पर जाने वालों को, वितरित करना संभव है? कई टीवीके सदस्यों को ही फॉर्म नहीं मिले हैं. इसलिए हम एसआईआर का विरोध करते हैं.
विजय ने कहा कि जिन लोगों को अभी तक फॉर्म नहीं मिला है, उन्हें मतदाता सूची से बाहर होने से बचने के लिए तुरंत ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि युवा मतदाताओं को सूची से हटाने के प्रयास किए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जेन-जेड मतदाता आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाएंगे. वे आपको मतदाता सूची से बाहर रखने के लिए कुछ भी करेंगे.
विजय ने मतदान को सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक साधन बताते हुए लोगों से अपनी सामूहिक शक्ति को पहचानने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमें दिखाना होगा कि हम कौन हैं और हमारी ताकत क्या है. वह ताकत हमारा वोट है—हमारा लोकतांत्रिक हथियार.
उन्होंने तमिलनाडु के लोगों से चुनाव आने पर मतदान केंद्रों पर एकजुट होने की अपील की.
विजय ने कहा कि जेन-जेड एक ताकत है. सतर्क रहें, आत्मविश्वास बनाए रखें, और अच्छी चीजें होंगी. जीत पक्की है.
–
एएसएच/एससीएच