Mumbai , 15 अगस्त . टेलीविजन इंडस्ट्री की हस्तियों ने India के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी. सेलेब्स ने social media पोस्ट के जरिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्ट्रीट डॉग्स की भी आजादी की बात कही.
Actress अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एनिमल होम शेल्टर में मौजूद हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, मैं एक और आजादी की बात करना चाहती हूं. मैं Mumbai के एनिमल होम शेल्टर गई, जहां पर इसके सीईओ धीरज तेजवानी ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां पर मैंने कई लोगों से मुलाकात की. मेरी दोस्त मनसा मुझे यहां पर लेकर गई थी, जहां पर जानवरों की अच्छे से देखभाल की जाती है.”
उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली में जो हो रहा है, उसे देखकर मैं कहना चाहती हूं कि स्ट्रीट डॉग्स को भगाने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस प्यार, देखभाल और सही इलाज चाहिए. कुत्ते या बिल्ली इसलिए सड़क पर रहते हैं क्योंकि उनका घर यही है, हम सबके साथ. यहां (एनिमल होम) पर मैंने कई ऐसे कुत्ते और बिल्ली देखे जो कैंसर से जूझ रहे हैं. यहां तक कि कुछ ने अपने एक पैर को भी खो दिया है, फिर भी वे बहुत प्यार से खेलते हैं और खुश रहते हैं. उनके साथ रहकर मुझे बहुत सुकून मिला जो मैंने पहले कभी महसूस ही नहीं किया था. इस 15 अगस्त, जब हम अपनी आजादी मनाएं, तो हमें उनकी आजादी का भी ध्यान रखना चाहिए. उन्हें जीने, सुरक्षित रहने और प्यार पाने का अधिकार है. आइए, हम उन सभी के साथ खड़े हों जो हमें हर दिन बिना शर्त प्यार देते हैं. सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
Actress आरती सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें तीन कुत्ते नजर आ रहे हैं. Actress ने इसे कैप्शन दिया, “ये देश और ये धरती सबकी है. हमारे आस-पास के जानवर भी प्यार की भाषा समझते हैं. इनके लिए भी आजादी होनी चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि इन जानवरों के लिए हमारी न्याय व्यवस्था फिर से सोच समझकर फैसला देगी. यह मेरा India है, मैं इससे बहुत प्यार करती हूं. यह देश सबका है.”
Actress अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.”
Actress रीम शेख ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर स्वतंत्रता दिवस का पोस्टर पोस्ट कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी है.
इसी कड़ी में Actress अवनीत कौर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें तिरंगा लहराता दिख रहा है. पोस्ट में लिखा है, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.”
Actress निया शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सैल्यूट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रशंसकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
Actress रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपने शो के सेट से तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह तिरंगे के पास खड़ी हैं और उनके आस-पास कई स्ट्रीट डॉग्स नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे आसपास रहने वाले जानवरों को भी यहां जीने का उतना ही हक है, जितना हमें है. ये देश सिर्फ हमारा नहीं, इन बेज़ुबानों का भी है.”
Actress देबोलिना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पार्क में पति, बेटे और पालतू कुत्ते के साथ खड़ी हैं. Actress ने इसके कैप्शन में लिखा, “79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.”
–
एनएस/एएस