अंकारा, 30 जुलाई . तुर्की ने उत्तरी इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 13 सदस्यों को मार गिराया है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी.
बयान में कहा गया कि यह अभियान इराक के गारा और हफ्तानिन क्षेत्रों में चलाया गया, लेकिन कब ये नहीं बताया गया है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के अधिकारी अक्सर अपने बयानों में मार गिराने का उल्लेख नहीं करते. यह दिखाता है कि कथित आतंकवादियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है, मारे गए हैं या फिर पकड़े गए हैं.
मंत्रालय ने कहा, “हम अपने देश को आतंकवाद के अभिशाप से बचाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ अपना संघर्ष जारी रखेंगे.”
तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ने पीकेके को आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है. तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की सरकार के खिलाफ यह संगठन विद्रोह का झंडा बुलंद किए हुए है.
2019 से तुर्की ने उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान इलाके में पीकेके के ठिकानों को निशाना बनाकर सीमा पार सैन्य अभियान चलाया हुआ है.
–
/