वाराणसी, 22 नवंबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने शुक्रवार को से बातचीत की. उन्होंने 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम सहित विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आएंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने विश्वास जताया कि 23 नवंबर को देश और ‘इंडिया’ ब्लॉक के हित में परिणाम आएगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो बाइडेन बूढ़े हो गए हैं और अब भी अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. मैं समझता हूं कि राहुल गांधी के बयान को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी दौरे पर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान वोटर को वोट देने से रोकने के आरोपों पर कहा कि अगर पुलिस बंदूक की धमकी देकर वोट नहीं देने देगी तो यह तो गलत है. कुछ लोगों पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है कि हमें बस सत्ता चाहिए.
योगी आदित्यनाथ द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया गया, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस नारे का समर्थन नहीं किया. इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नारे को बदल दिया, “एक हैं तो सेफ हैं”. योगी आदित्यनाथ के नारे को महायुति में शामिल अजित पवार ने नकार दिया. यह एक गलत प्रकार की मानसिकता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या देश में लोग बंट कर रहे हैं, टी.एस. सिंह देव ने कहा है कि भाजपा यह अब समझ चुकी है कि अगर सत्ता में रहना है तो उसका एक ही आधार है हिन्दू-मुसलमान. जब लोकसभा में भाजपा की संख्या दो थी तो आडवाणी जी ने रथ यात्रा निकाली. अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ. इस घटना के बाद से भाजपा के सांसदों की संख्या बढ़ने लगी. हमने देखा कि दो बार एनडीए की सरकार भी बनी. दोनों बार भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीट आई थी. इसके बाद भाजपा ने तय कर लिया कि सत्ता में आना है तो यही एक रास्ता है. अब ये लोग हिन्दू-मुसलमान को अलग करना चाहते हैं. कर्नाटक में भाजपा ने यही करना चाहा. लेकिन आज का मतदाता जागरूक है और कर्नाटक में भाजपा की हार हुई. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. बहुत प्रचार किया गया. लेकिन भाजपा वहां भी लोकसभा चुनाव के दौरान हार गई.
युवा नेता अब बड़े नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस किस प्रकार की राजनीति है. इस पर छत्तीसगढ़ पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि गलत रास्ते पर जाने से युवाओं को रोका जाता है तो उसमें उन्हीं का भविष्य है. युवाओं को आगे आकर इन चीजों को सही करना चाहिए. प्रजातंत्र में परिवर्तन वोट के माध्यम से होना चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे