मुंबई, 17 मार्च . मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता भाई जगताप ने दावा कर दिया है कि औरंगजेब की कब्र हटाने की आड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को मिटाने की कोशिश की जा रही है.
सोमवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि कई वर्षों तक रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि को छिपाने का काम किया गया. उस समाधि को उजागर महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले ने किया. जिस औरंगजेब ने पूरे देश को पछाड़ा था. लेकिन, शिवाजी महाराज ने उसकी बुरी हालत कर दी थी. औरंगजेब की मृत्यु हुई और महाराष्ट्र की जमीन पर उसे दफनाया गया. यह इतिहास है इसे उखाड़ने की क्या जरूरत है. छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को जिस तरह से मिटाया जा रहा है मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. औरंगजेब एक क्रूर शासक था. मराठाओं ने औरंगजेब के ख़िलाफ 27 साल संर्घष किया. उसे मारकर दफनाया गया. मैं समझता हूं कि ऐसे इतिहास को मिटाने का काम नहीं होना चाहिए.
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से करने पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि उन्होंने कार्यशैली की तुलना औरंगजेब से की है. मैं उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में था. देखिए औरंगजेब एक क्रूर शासक था. उसने बहुत कोशिश की महाराष्ट्र पर अधिकार हो. लेकिन, मराठाओं ने संघर्ष किया और ऐसा नहीं होने दिया. महाराष्ट्र सरकार के संदर्भ में हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि वर्तमान सरकार भी औरंगजेब की तरह काम कर रही है. लेकिन, उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है.
लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोधरा कांड पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में क्या कहा है. मैं उसके ऊपर में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन, मैं यह कहना चाहता हूं कि जो बीती उस घटना का जिक्र ही क्यों किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह के मुद्दों को उठाते हैं.
–
डीकेएम/जीकेटी