तृप्ति डिमरी को नए साल में साफ आसमान की चाह, शेयर की तस्वीरें

मुंबई, 1 जनवरी . बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को नए साल में साफ आसमान की चाह है. फिनलैंड से तीन घंटे की ड्राइव करके स्वीडन पहुंची, ताकि साफ आसमान मिल सके.

फिनलैंड में छुट्टियां मना रही बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्फ से ढकी पहाड़ियों के सामने पोज देती एक तस्वीर पोस्ट की.

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, “फिनलैंड से तीन घंटे की ड्राइव करके स्वीडन आई हूं ताकि साफ आसमान मिल सके.” तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अभिनेत्री ने इससे पहले अपनी सर्दियों की छुट्टियों की झलकियां शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने बर्फीले वातावरण की सुंदरता और जानवरों के साथ बिताए अपने पलों को कैद किया था.

तृप्ति ने लैपलैंड, फिनलैंड से कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें उनकी खिड़की के बाहर बर्फ से ढकी आकर्षक झोपड़ियां और शांति से चरते हुए रेनडियर दिखाई दे रहे थे.

एक वीडियो कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “बर्फीली फुहारें और मुस्कान. आज का दिन मेरे जीवन के सबसे सुखद अध्यायों में से एक है.” वीडियो में अभिनेत्री बर्फबारी का आनंद लेती हुई दिखाई दीं. उनकी लैपलैंड यात्रा में शांति से बर्फ से ढकी झोपड़ियां और उनकी खिड़की के बाहर घास चरते हुए रेनडियर भी दिखे.

अभिनेत्री बर्फीले रोमांच पर निकली हैं और उन्होंने अपनी शानदार छुट्टियों की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. कयासबाजी भी खूब हो रही है. लोग उनके पोस्ट पर ही एक दूजे से पूछ रहे हैं क्या अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ समय बिता रही हैं.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों ने यात्रा से एक जैसी तस्वीरें पोस्ट कीं.

एक वीडियो में तृप्ति डिमरी को बर्फ में चलते हुए देखा गया, जो उनकी रोवानीमी (फिनलैंड) में सर्दियों की छुट्टियों की झलक दिखा रही थी. उन्होंने सैम द्वारा खींचे गए वीडियो के साथ-साथ सेल्फी और फोटो की एक सीरीज भी पोस्ट की.

तृप्ति डिमरी को हाल ही में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ हॉरर कॉमेडी “भूल भुलैया 3” में देखा गया था.

एफजेड/केआर