वाशिंगटन, 26 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में Pakistan के Prime Minister शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ द्विपक्षीय बैठक की. हालांकि, इस बैठक से पहले शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को काफी देर तक गेट पर ही इंतजार करना पड़ा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप से मिलने से पहले शरीफ और मुनीर को व्हाइट हाउस के गेट पर काफी इंतजार करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि जब शरीफ और मुनीर, ट्रंप का इंतजार कर रहे थे, तो उसी समय अमेरिकी President ‘टिकटॉक’ को लेकर कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे थे और प्रेस से मुलाकात जारी थी.
इसी कारण उन्हें ट्रंप से मुलाकात करने के लिए गेट पर ही इंतजार करना पड़ा. जैसे ही अमेरिकी President की मुलाकात खत्म हुई, उसके बाद उन्हें ट्रंप से मिलने का मौका मिला.
उनकी यह मुलाकात Thursday शाम को हुई. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
इस मुलाकात से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए शरीफ और मुनीर की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, “आज हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं. Pakistan के Prime Minister और फील्ड मार्शल बहुत महान इंसान हैं, और Prime Minister भी. वे आ रहे हैं और शायद अभी इस कमरे में ही हों.”
इससे पहले, जून में ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था, जो Pakistanी आर्मी चीफ की पहली सोलो विजिट थी. अगस्त में भी मुनीर वाशिंगटन गए थे.
जून के दौरे के दौरान मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी President के साथ व्यापक बातचीत की थी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल थे.
इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य पूर्व मामलों के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ भी शामिल थे.
शहबाज शरीफ ने इस साल Pakistan और India के बीच तनाव कम करने के ट्रंप के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए उनका सार्वजनिक समर्थन किया था. हालांकि, India ने तनाव कम करने में ट्रंप की भूमिका से इनकार किया.
–
एफएम/एबीएम