
वाशिंगटन, 10 सितंबर . India के साथ रिश्तों में तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए President डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने व्यापार वार्ता फिर से शुरू कर दी है.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि India और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं.”
ट्रंप ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ भी बताया और कहा कि वह ‘आने वाले हफ्तों में’ उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी.”
ट्रंप का यह ताजा बयान अमेरिका की ओर से हाल ही में आई नरमी के बाद आया है.
इससे पहले Friday को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ट्रंप ने कहा, ‘मैं हमेशा Prime Minister मोदी का दोस्त रहूंगा’ और ट्रंप ने उन्हें ‘महान Prime Minister’ भी बताया.
ट्रंप ने कहा, “India और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.”
उनकी टिप्पणी के कुछ घंटों बाद, Prime Minister मोदी ने Saturday को जवाब देते हुए कहा कि वह President ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा, “President ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूरा समर्थन करता हूं. India और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”
बता दें कि 27 अगस्त को President डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जिसने यूक्रेन संघर्ष के बीच India के रूसी तेल की निरंतर खरीद के परिणामस्वरूप शुरुआती 25 प्रतिशत टैरिफ को दोगुना कर दिया.
–
एबीएम/एफएम
