New Delhi, 7 अगस्त . आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ट्रंप के इस कदम को दोहरे मापदंड का प्रतीक बताया और अपील की है कि वह India पर लगाए गए टैरिफ को वापिस लें.
Thursday को से बातचीत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी स्वयं रूस से यूरेनियम, रसायन, उर्वरक और धातुओं का आयात करते हैं, फिर भी उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई.
मित्तल ने सवाल उठाया कि जब यूरोपीय देशों ने पिछले साल रूस के साथ 68 अरब डॉलर का व्यापार किया, तो उन पर समान टैरिफ क्यों नहीं लगाया गया. आप सांसद ने इसे दोहरा मापदंड करार देते हुए एक समान नीति अपनाने की मांग की. उन्होंने ट्रंप को चेतावनी दी कि India न तो दबाव में झुकेगा और न ही उनकी अनुचित मांगों को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि India और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही थी, और ट्रंप को इस तरह के कदम उठाने से पहले सहमति बनानी चाहिए थी.
उन्होंने आगे कहा कि यदि India ने जवाबी कार्रवाई की तो ट्रंप को इसके परिणामों पर विचार करना होगा. मेरी ट्रंप से अपील है कि वह India पर लगाए गए टैरिफ को वापस लें.
Prime Minister Narendra Modi की आगामी चीन यात्रा पर कहा कि ऐसी विदेश यात्राएं सामान्य हैं और इस दौरान कूटनीतिक, Political और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा स्वाभाविक है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आवश्यक है और इसे जारी रखना चाहिए.
मित्तल ने सहयोग की भावना पर बल देते हुए कहा कि India को सभी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका की ओर से India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का कारण India की चीन यात्रा है, तो यह उचित नहीं है.
–
डीकेएम/केआर