ट्रंप ने पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव के खिलाफ की टिप्पणी, मिला जवाब

मास्को, 1 अक्टूबर . पूर्व रूसी President दिमित्री मेदवेदेव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है. इससे पहले ट्रंप ने मेदवेदेव को मूर्ख व्यक्ति कहा था.

पूर्व रूसी President दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ट्रंप ने वादा किया था कि वो रूसी तटों पर परमाणु पनडुब्बियां भेजेंगे लेकिन अब तक तो वो नहीं आईं.

इससे पहले ट्रंप ने Tuesday को क्वांटिको, वर्जीनिया में मरीन कॉर्प्स बेस पर अपने संबोधन में मेदवेदेव को “मूर्ख व्यक्ति” करार दिया था और कहा कि उन्होंने रूस के तट पर एक-दो पनडुब्बियां भेजी हैं.

मेदवेदेव ने अंग्रेजी में एक्स पर कहा, “न्यू एपिसोड ऑफ थ्रिलर सीरीज, ट्रंप ने एक बार फिर उन पनडुब्बियों का जिक्र किया जिन्हें उन्होंने कथित तौर पर ‘रूसी तटों पर भेजा’ था और जोर देकर कहा कि वे ‘बहुत अच्छी तरह छिपी हुई हैं.’

फिर चुटकी लेते हुए मेदवदेव ने लिखा, “जैसा कि कहावत है, अंधेरे कमरे में काली बिल्ली ढूंढना मुश्किल है—खासकर अगर वह वहां न हो.”

दोनों के बीच जुबानी जंग पिछले कुछ महीनों से काफी रफ्तार पकड़ चुकी है. मामला ट्रंप की ओर से यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रस्ताव से शुरू हुआ था. उन्होंने वर्तमान रूसी President व्लादिमीर पुतिन को 8 अगस्त 2025 तक युद्ध समाप्त करने की समय सीमा निर्धारित की थी.

बस इसके बाद ही मेदवेदेव ने social media पोस्ट के जरिए ट्रंप पर हमला शुरू कर दिया था. रूस के पूर्व President ने ट्रंप पर “रूस के साथ अल्टीमेटम गेम” खेलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “प्रत्येक नया अल्टीमेटम एक खतरा है और युद्ध की ओर एक कदम है.”

उन्होंने जुलाई माह के आरंभ में ट्रंप के अल्टीमेटम को “नाटकीय” बताते हुए कहा था कि “रूस को इसकी परवाह नहीं है.”

जिसके बाद टेलीग्राम पर मेदवेदेव ने एक “डेड हैंड” खतरे की चेतावनी दी थी, जिसे कुछ सैन्य विश्लेषकों ने रूस की जवाबी परमाणु हमला नियंत्रण प्रणाली का ‘कोडनेम’ माना था.

केआर/