ट्रंप ने कमला हैरिस को दी फॉक्स न्यूज पर बहस की चुनौती, उपराष्ट्रपति का इनकार

न्यूयॉर्क, 4 अगस्त . अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवारों – उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप – के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है.

इस बीच, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर बहस करने की चुनौती दी है. हालांकि, उपराष्ट्रपति ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

कमला हैरिस ने एक्स अकाउंट पर लिखा, “मैं 10 सितंबर को एबीसी पर रहूंगी, क्योंकि उन्होंने (ट्रंप ने) राष्ट्रपति बाइडेन के साथ चर्चा की सहमति दी थी. मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें वहां देखूंगी.”

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर बहस के लिए सहमति दी थी. हालांकि, ट्रंप ने सुझाव दिया था कि दोनों के बीच फॉक्स पर बहस हो.

कमला हैरिस ने ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि वह बहस से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उन्होंने एबीसी न्यूज पर बहस के लिए सहमति दी थी.

बता दें कि जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार बन गई हैं. कमला हैरिस ने इस पर खुशी जताई और कहा है कि बस 95 दिन और.

उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी.”

कमला हैरिस ने एक बयान में कहा, “मैं सभी दोस्तों और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी को धन्यवाद देना चाहती हूं. आपके भविष्य के राष्ट्रपति के रूप में मुझे पता है कि हम इस लड़ाई के लिए तैयार हैं. इस लड़ाई को जब हम लड़ेंगे तो हर कोई एक ही स्वर में कहेगा कि हम जीतेंगे. आप सभी का धन्यवाद. मैं शिकागो में आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.”

एफएम/एकेजे